सुनी हो गयी माँ की गोद
सहारा पिता का चला गया,
ऐसा सितम किया दुष्टों ने
पूरा कुनबा मिटा दिया।
जिससे जोड़ा नाता
छोड़कर उसे चला गया,
ऐसा आघात किया धूर्तों ने
सिंदूर उसका मिटा दिया।
तुमसे जुड़ा तुम्हारा अंश
पर दुख का भार डाल दिया,
ऐसा विस्फोट किया कायरो ने
साया उसका मिटा दिया।
नमन तुमको शहीदों,
जीवन अपना लुटा दिया।
भारत माँ की रक्षा में,
शीश अपना कटा दिया।
पुलवामा में शहीद (14/02/2019) जवानों को श्रद्धाजंलि/ शत शत नमन।
R.I.P
ReplyDeleteRIP
Delete